भीलवाड़ा। 68वी जिला स्तरीय स्कूली नेटबॉल प्रतियोगिता में JSR Academy की 6 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमे से 3 टीमों ने प्रथम और 1 टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त कर भीलवाड़ा जिले में अपना दबदबा कायम रखा।
सीनियर खिलाड़ी दीपक सेन ने बताया की अकादमी के संचालक अंतराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी व भाजपा युर्वा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा और कोच अर्जुन सिंह के कड़े परिश्रम के साथ यह मुकाम हासिल हुआ तथा सीनियर खिलाड़ी मोहित उपाध्याय, मीरा माली, पूजा कल्ला, नवीन सिंह, अजय यादव, रोहित बंजारा, अभिषेक उपाध्याय, निर्मल सिंह, अभिषेक खेंगर, दुर्गेश माली सहित जेएसआर अकादमी के खिलाड़ियों ने बधाई दे कर खुशी मनाई।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल