बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार (8 अप्रैल, 2024) को उत्तर प्रदेश के रामपुर पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी सांसद उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजद रहे। बता दें कि जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
वोटबैंक की राजनीति
जेपी नड्डा ने कहा कि पहले लोगों को बांट कर वोटबैंक की राजनीति होती थी, लेकिन मोदी जी ने राजनीति की परिभाषा बदल दी। आज वोटबैंक की राजनीति नहीं, सिर्फ विकास की राजनीति होती है। मोदी जी ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
रामपुर के हर गांव में बिजली पहुंचाई
जेपी नड्डा ने कहा कि रामपुर के हर गांव में बिजली पहुंचाई गई है, ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कें बन रही हैं। आज रामपुर में विकास की नई कहानी लिखी जा रही है। एक समय था, जब हम उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य कहते थे, आज वही राज्य ‘उत्तम प्रदेश’ बन रहा है।
25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से आए बाहर
जेपी नड्डा ने कहा कि गांव, गरीब, युवा, दलित, आदिवासी, किसान, महिला…मोदी जी ने सभी वर्गों की चिंता की। इसलिए आज भारत के करीब 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं और देश की अति गरीबी 1 प्रतिशत से भी कम हो गई है।
5 साल में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनेगा भारत
जेपी नड्डा ने कहा कि एक जमाने में रामपुर अपराध और चाकू के लिए मशहूर था। आज रामपुर का वायलिन दुनिया में फेमस है। पीएम मोदी की वजह से विकास तेजी से हो रहा है। यह चुनाव घनश्याम सिंह लोधी का नहीं, मोदी का चुनाव है। मोदी जी ने राजनीति की संस्कृति को बदला है। आज भारत 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया। 5 साल में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनेगा। आज भारत जापान को पछाड़कर ऑटोमोबाइल मार्केट में तीसरे नंबर की मार्केट बन गया है।