
Barmer। पहलगाम में आतंकी हमले के उपरांत उत्पन हुए हालातों के मद्देनजर बाड़मेर जिले में कानून व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए रविवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई l इस दौरान संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह, पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार, जिला कलक्टर टीना डाबी, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना समेत विभिन्न प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने कहा कि देश की एकता, अखंडता एवं सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की आतंकी साजिशों को विफल करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि समाज में सौहार्द और भाईचारे की भावना को हर हाल में बनाए रखा जाए। उन्होंने संबंधित प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी भ्रामक सूचना या अफवाह पर त्वरित संज्ञान लें और आवश्यक कार्रवाई करें।
संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट, अफवाहें एवं आपत्तिजनक सामग्री के प्रसार को रोकने के लिए सतर्कता बरती जाए तथा संवेदनशील पोस्ट को साझा करने से बचा जाए। जिला कलक्टर टीना डाबी ने समस्त नागरिकों से अपील की कि वे जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए किसी भी संवेदनशील सूचना को तुरंत प्रशासन एवं पुलिस के साथ साझा करें। पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने कहा कि युवाओं को जागरूक किया जाए कि वे बिना जांचे-परखे कोई भी उत्तेजक सामग्री पोस्ट नहीं करें तथा सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली किसी भी गतिविधि से बचें।
जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने कहा कि सभी शांति समिति सदस्य संबंधित थानाधिकारियों के साथ आपसी संवाद एवं समन्वय मजबूत रखे। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक आयोजन, जुलूस या रैली के आयोजन से पूर्व अनुमति अवश्य लें। उन्होंने बाल विवाह, नशा, मृत्युभोज सहित अन्य कुप्रथाओं के खिलाफ जन जागरूकता फैलाने तथा किसी भी अप्रिय घटना घटित होने की संभावना की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम 02982-221822 एवं संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को देने की अपील की।
इस दौरान जिला शांति समिति के सदस्यों ने उनके सुझाव भी लिए गए। बैठक में सभी शांति समिति सदस्यों ने जिले में पूर्ण शांति एवं भाईचारा बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। साथ ही किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम या संबंधित अधिकारियों को देने की बात कहीं। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस, उपखंड अधिकारी वीरमा राम, पुलिस उप अधीक्षक रमेश कुमार समेत विभिन्न प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल