
Barmer। जीनगर समाज सचिव एडवोकेट चम्पालाल जीनगर ने बताया कि जीनगर समाज प्रतिभा सम्मान समारोह मुख्य अतिथि कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, बाड़मेर–जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, बाड़मेर विधायक डॉ.प्रियंका चौधरी, चौहटन एसडीएम कुसुमलता चौहान, बाड़मेर जीनगर समाज अध्यक्ष गिरधारीलाल चौहान, भामाशाह ईश्वरदास चौहान द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर ,सरस्वती, बीरबल सिंह ढालिया, की तस्वीर के आगे माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आगाज किया गया।
बाड़मेर में जिले का समाज में इस प्रकार का प्रथम कार्यक्रम भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित किया गया जिसमें 10वीं 12वीं, उच्चशिक्षा, नवनियुक्त कर्मचारी, पदोन्नत कर्मचारी व कार्यक्रम के भामाशाहों का सम्मान किया गया। सचिव एडवोकेट चम्पालाल जीनगर ने समाज का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और बताया कि समाज की वर्तमान स्थिति और संस्था द्वारा किए गए कार्य पर अतिथिगणों को अवगत करवाया। और बताया कि जीनगर समाज बाड़मेर जिला स्तर पर आज तक कभी भी शिक्षा के लिए छात्रावास या किसी प्रकार की भूमि का आवंटन नहीं किया गया। बालक-बालिकाओं के शिक्षा के लिए और अनुसूचित वह पिछड़े वर्ग में उत्थान करने की बात की।
बाड़मेर जीनगर समाज अध्यक्ष गिरधारीलाल चौहान द्वारा अतिथियों को साफा पहनाकर, माला पहनाकर, अतिथि सम्मान के रूप में स्मृति चिन्ह प्रदान करके उनका बहूमान किया गया। विधायक डॉ प्रियंका चौधरी ने जीनगर समाज को छात्रावास निर्माण 11 लाख रुपए की घोषणा की। वह भूमि आवंटन के लिए पूरी तरह से मदद करने की बात की।
सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने सांसद कोटा से हर संभव मदद देने की घोषणा की। चौहटन विधायक आदुराम मेघवाल ने जीनगर समाज के आयोजकों को सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी और जीनगर समाज बगेची स्थित भूमि पर समाज के लिए भी संभव कार्य करने की बात कही। वही, एसडीएम कुसुमलता चौहान ने जीनगर समाज के उत्थान को लेकर महिला शिक्षा को बढ़ावा देने और समाज को संगठित रहने और आगे बढ़ने की बात कही हमेशा जीनगर समाज के लिए संभव सहयोग की बात की।
मुख्य अतिथि विधायक अर्जुनलाल जीनगर व उपस्थित विशिष्ट अतिथियो द्वारा जीनगर समाज शिक्षा कोष की स्थापना का विमोचन किया गया। जिसमें शिक्षा कोष में प्रथम भामाशाह के रूप एक लाख रुपए की घोषणा की। और कहा कि इस तरह के प्रोग्राम आगे भी सुचालक रूप से संचालित हो और समाज प्रत्येक क्षेत्र में चाहे वह व्यवसाय, नौकरी, हो उसमें उन्नति करें। समाज का प्रत्येक कर्मचारी,समृद्ध व्यक्ति अपने समाज के गरीब व्यक्ति को हाथ पकड़ कर आगे बढ़े इस भावना के साथ समाज का विकास करने की बात कही और जिस प्रकार परिवार संयुक्त रूप से रहता है समाज को भी एक मजबूत कड़ी से कड़ी जोड़कर संयुक्त रूप से रहना चाहिए।
इस दौरान जीनगर समाज उपाध्यक्ष जगदीश सोलंकी, सहसचिव रमेश कुमार राठौड़, कोषाध्यक्ष रामकुमार पंवार, जगदीश राठौड़, ताराचंद राठौर, पुखराज चौहान, पार्षद लक्ष्मण चौहान, नारायणदास डाबी, देवनदास,भेराराम, सोलंकी समाज के वरिष्ठजन, महिला शक्ति,युवा शक्ति,पूरे जोश से टाउन हॉल में उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल