
Sojat। सोजत क्षेत्र के बगड़ी नगर में घर पर सो रही बुजुर्ग महिला के साथ लूट की वारदात हुई। बुजुर्ग महिला के कानों से सोने की टोटीया व गले में पहनी कंटी तोड़कर बदमाश मौके से फरार हो गए। वारदात मे महिला के कान तोड कर टोटया व कंटी ले गये नकाब पोस 4 से 5 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। बगड़ी थाना के नौ पुलिया के पास, कागो की ढीमड़ी की देर रात्रि एक बजे की घटना है। पीड़ित तिलोकराम की मां अमरती देवी के साथ रात को सोते समय लुट की वारदात हुई। वही, सूचना पर सोजत सीओ जेठूसिंह करनोत, बगड़ी SHO और सोजत रोड SHO मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बदमाशों की तलाश में जुट गई। पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरा में रिकोर्ड हुई है।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार