रविवार (10 मार्च, 2024) को 22वें जी सिने अवार्ड्स 2024 का मुंबई में आयोजन हुआ। इस अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड के सितारों ने शिरकत की। वही, रेड कार्पेट पर सितारों का जलवा भी देखने को मिला। अवॉर्ड समारोह की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
बता दे कि जी सिने अवॉर्ड्स 2024 में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। इसके साथ ही ‘जवान’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है। रेड चिल्लीज को बेस्ट वीएफएक्स का अवॉर्ड मिला है। आइए एक नजर विनर्स की लिस्ट डालते है।
Discover more stunning moments of SRK post receiving Best Actor award for Jawan at the ZEE Cine Awards 2024 ❤@iamsrk @ZeeCineAwards #ShahRukhKhan #ZeeCineAwards2024 #SRK #KingKhan pic.twitter.com/YsCINE87VJ
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) March 12, 2024
जी सिने अवार्ड्स के विनर की लिस्ट
बेस्ट एक्टर – शाहरुख खान
बेस्ट वीएफएक्स- जवान
बेस्ट एक्शन- जवान
बेस्ट स्टोरी – एटली (जवान)
बेस्ट सांग – अनिरुद्ध रविचंदर (जवान)
बेस्ट डायलॉग – जवान
बेस्ट लिरिक्स – कुमार (चलिया- पठान)
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर – अरिजीत सिंह (झूमे जो पठान)
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर – शिल्पा राव (बेशरम रंग)
बेस्ट कस्टूमए डिजाइन – मनीष मल्होत्रा (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
परफॉर्मर ऑफ द ईयर मेल – कार्तिक आर्यन (सत्यप्रेम की कथा)
#Jawan won many awards at the Zee Cine Awards 2024. #ShahRukhKhan𓀠 pic.twitter.com/BSXIoAMdXH
— Indian Box Office (@TradeBOC) March 12, 2024
आपको बता दे, 22वें जी सिने अवार्ड्स में सबसे ज्यादा अवॉर्ड फिल्म ‘जवान’ को मिले है। इसके अलावा रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और सत्यप्रेम की कथा को एक-एक अवॉर्ड मिले।
बता दे कि शाहरुख खान की जवान ने बॉक्सऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी। जवान का डायरेक्शन एटली ने किया था। जवान में शाहरुख के अलावा नयनतारा, दीपिका पादुकोण, प्रियामणि और सान्या मल्होत्रा लीड रोल में थे।
बता दे, इस अवॉर्ड फंक्शन में शाहरुख खान, सनी देओल, बॉबी देओल, रणदीप हुड्डा, आलिया भट्ट, रानी मुखर्जी, अनन्या पांडे, पूजा हेगड़े, आयुष्मान खुराना, सोनू निगम और कृति सेनन समेत समेत तमाम सितारे शामिल हुए।