जैसलमेर। जैसलमेर की बेटियों के बाद शिक्षा जगत में जेसलमेर की बहुएं भी अपनी योग्यता का लोहा मनवा रही है। जैसलमेर के उन गांवों में जहां कन्याओं को नही रखा जाता था वहां आज शिक्षा का वर्चस्व कायम हो रहा है। बसिया क्षेत्र की बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में आगे आई ही है साथ ही इस क्षेत्र की बहू डॉ यशमिता शेखावत (Dr. Yashmita Shekhawat) पत्नी डॉ सुमेर सिंह भाटी ने अपने मेडिकल क्षेत्र में गोल्ड मेडल हासिल कर जिले का नाम रोशन किया।
झींझनियाली चिकित्सालय में पदस्थापित तेजमालता निवासी डॉ सुमेर सिंह भाटी की पत्नी डॉ यशमिता शेखावत ने जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग में पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा उन्हें गोल्ड मेडल से नवाजा। डॉ यशमिता शेखावत ने अपना रिसर्च वर्क राजुवास एवं एन आर सी सी बीकानेर से किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने टीचर्स सास ससुर और माता पिता को दिया। डॉ शेखावत की इस उपलब्धि पर उन्हें और परिजनों को बधाईयां मिल रही है। डॉ यशमिता को गोल्ड मेडल मिलने पर ससुराल क्षेत्र में खुशी की लहर है।