
जैसलमेर (Jaisalmer) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार एवं परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग राजस्थान द्वारा दिनांक 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह ‘शून्य मृत्यु माह‘‘ के रूप में मनाया जायेगा। इस माह के लिए इस वर्ष की थीम ‘‘सीख से सुरक्षा, टेकनॉलोजी से परिवर्तन‘ हैं। जिला परिवहन अधिकारी जैसलमेर टीकू राम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर स्थानीय हनुमान चौराहा, जैसलमेर पर आमजन में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के उद्वेश्य से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिले के प्रबुद्ध नागरिक, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
