Jaisalmer: जिला कलेक्टर ने PM सूर्यघर योजना में प्रगति लाने पर दिया जोर

2 Min Read
Jaisalmer: जिला कलेक्टर ने PM सूर्यघर योजना में प्रगति लाने पर दिया जोर 3

Jaisalmer। जिले में सप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर प्रतापसिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि जो आंगनवाड़ी केन्द्र विद्युत कनेक्शन से बकाया रह गई है उनको भी शीघ्र ही विद्युत कनेक्शन से जोड़ने की कार्यवाही करें। उन्होंने पीएम सूर्यघर योजना की प्रगति की समीक्षा की तो देखा कि बहुत ही कम जिले में प्रगति हुई है। उन्होंने इसे गंम्भीरता से लिया एवं अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वे इसमें प्रगति लायें एवं विशेष रुप से शहरी क्षेत्रों में बड़ी-बड़ी कॉलोनियों में नगरपरिषद एवं नगरपालिका के सहयोग से कैम्पों का आयोजन करवा कर लोगों का पंजीकरण करावें एवं उनके घरों पर सूर्यघर योजना के पेनल लगवाने की व्यवस्था करावें। साथ ही उन्हें सरकार द्वारा जो अनुदान दिया जा रहा है उसके बारे में भी लोगों को अवगत करावें ताकि वे इस योजना का लाभ लें। उन्होंने आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर एवं अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका पोकरण को निर्देश दिए कि वे इस योजना में घरों पर सौलर पेनल लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करें एवं इसमें अच्छी प्रगति हासिल करें।
उन्होंने मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना 2.0 प्रथम चरण की प्रगति की भी समीक्षा की एवं निर्देश दिए कि इसमें भी कार्यो को समय पर करायें। इसके साथ ही बैठक में अन्य विभागीय गतिविधियों पर भी चर्चा की एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर पवन कुमार, उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ श्रीमति शिवा जोशी के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट – कपिल डांगरा

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version