Jaisalmer। जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने गुरुवार रात्रि को जैसलमेर के ग्रामीण क्षेत्र सोढाकोर गांव में रात्रि चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण के लिए निर्देश दिए। चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। ग्रामीणों ने अतिक्रमण, अवैध कब्जा, तारबंदी, अवरुद्ध मार्ग खुलवाने, बिजली, पेयजल, सड़क, पेंशन, राशन वितरण, चिकित्सा सुविधाएं, राजस्व प्रकरण, आधार संशोधन से संबंधित समस्याएं जिला कलक्टर के समक्ष रखीं।
जिला कलक्टर ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का त्वरित, संतोषजनक और गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और हर जरूरतमंद की समस्याओं का निवारण समयबद्ध रूप से हो। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को गांव में नियमित चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विद्युत निगम को ट्रांसफार्मर व लाइन संबंधित समस्याओं के निस्तारण हेतु समयसीमा तय कर कार्यवाही करने के लिए कहा। जलदाय विभाग को पेयजल आपूर्ति की गुणवत्ता व नियमितता पर ध्यान देने के निर्देश दिए।
राजस्व विभाग को नामांतरण, बंटवारा इत्यादि लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से निपटाने को कहा। वहीं शिक्षा, कृषि, ग्रामीण विकास सहित विभिन्न विभागों को भी जनसमस्याओं के समाधान के लिए निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सहायक जिला कलक्टर रोहित वर्मा, उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार, विद्युत, चिकित्सा, शिक्षा, जलदाय, राजस्व एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा