जैसलमेर (Jaisalmer) जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने स्थानांतरित रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण कर वहां की सभी व्यवस्थाओं का विस्तृत जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधा, सुरक्षा, सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल उपलब्धता, यातायात संचालन एवं अन्य आवश्यक सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बस स्टैंड पर मूलभूत सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ सुदृढ़ किया जाए, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने बसों के समय पर संचालन, सूचना पट्टों की स्पष्टता, टिकट काउंटरों के सुचारू संचालन एवं पार्किंग व्यवस्था में सुधार लाने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर सिंह ने कहा कि रोडवेज बस स्टैंड जिले की महत्वपूर्ण सार्वजनिक सुविधा है, ऐसे में स्वच्छता, सुरक्षा एवं यात्री हितों को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाओं को मानक के अनुरूप सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समयसीमा में सभी सुधारात्मक कार्य पूर्ण करें।निरीक्षण के दौरान नगर परिषद आयुक्त लजपालसिंह, रोडवेज प्रशासन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
