जैसलमेर (Jaisalmer) गुन्दाऊ गांव में स्थित खेल मैदान में सांचौर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान और भोमिया राजपूत महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय प्रताप सिंह गुन्दाऊ की 14वीं पुण्यतिथि फुलमुक्तेश्वर मठ के महंत चम्पेनाथ महाराज के पावन सानिध्य में बड़े ही श्रद्धाभाव और सेवा कार्यों के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा, विशाल रक्तदान शिविर और फुटबॉल प्रतियोगिता में आहोर निवर्तमान प्रधान एवं महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कंवर चांदराई, वरिष्ठ भाजपा नेता ऊक सिंह परमार, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष मंजीराम चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधियों और सैकड़ों ग्रामीणों ने शिरकत की। श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय प्रतापसिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके द्वारा क्षेत्र के विकास में दिया गया योगदान और समाज में किए गए कार्यों को याद किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आहोर निर्वतमान प्रधान एवं महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कंवर ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रताप सिंह एक ऐसे विरले राजनेता थे जिन्होंने राजनीति को सेवा का सच्चा माध्यम बनाया। उन्होंने भोमिया राजपूत महासभा के जिलाध्यक्ष रहते हुए समाज में एकता की जो अलख जगाई, उसी का परिणाम है कि आज समाज संगठित होकर प्रगति कर रहा है। उनकी सादगी और विकासपरक सोच सांचौर के इतिहास में हमेशा जीवित रहेगी। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता ऊक सिंह परमार ने कहा कि प्रताप सिंह का व्यक्तित्व दलगत राजनीति से ऊपर था। वे हर वर्ग के दुख-सुख में साथ खड़े रहते थे। भोमिया राजपूत समाज को संगठित करने में उनका योगदान स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। वहीं, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष मंजीराम चौधरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतापसिंह ने सादगी और शुचिता की जो मिसाल पेश की, वह आज के दौर के राजनेताओं के लिए एक बड़ी सीख है। कार्यक्रम संयोजक मंगल सिंह राठौड़ ने बताया कि पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और 42 यूनिट रक्त एकत्रित किया। साथ ही, युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसका फाइनल मुकाबला मारवाड़ क्लब जोधपुर और गुन्दाऊ टीम के बीच काफी रोमांचक रहा। जिसमें मारवाड़ क्लब जोधपुर विजेता और गुन्दाऊ टीम उपविजेता रही। दोनों टीमों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर सत्यपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह सरवाना, निर्वतमान उप प्रधान प्रतिनिधि गजेन्द्र सिंह कारोला, सरवाना सरपंच प्रतिनिधि गुलाब सिंह, भाजपा युवा नेता सर्जन सिंह राठौड़, सेडिया सरपंच प्रतिनिधि बाबू सिंह राठौड़, युवा कांग्रेस नेता रेवत सिंह बिछावाड़ी, ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि अर्जुन सिंह दहिया, आंजणा समाज सांचौर के अध्यक्ष सांवलाराम, पूर्व सरपंच लालनाथ गोस्वामी व ऊतम सिंह परिहार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश लाखारा
