जैसलमेर। माहेश्वरी समाज संस्थान मुनाव पद्धति से अध्यक्ष बनाने हेतू रविवार को माहेश्वरी भवन में बैठक रखी गई।जिसमें सर्व सहमति से जगदीश बिसानी को अध्यक्ष बनाया गया। अब बिसानी कार्यकारिणी का चयन करेंगे।
इस अवसर पर मदनलाल डांगरा, जगदीश राठी, मोहनलाल सुदा, रावतमल सांवल, मनोहर जेठा, शिवरतन मोहता, मिठालाल मोहता, अशोक दलाल, राजेन्द्र गोयदानी, दामोदर धीरण, घनश्याम केला, अमृतलाल सुदा, बद्री गोलकिया, मुकेश भूतडा, गणेश सुदा, मनोहरलाल केला, भवदीश डांगरा, रमेश मोहता, कमल केला, मुकेश केला, शंकरलाल नागौरी, मोहनलाल बगड़ा, जीवन दलाल, बाबु लाल धीरण ओमप्रकाश केला की उपस्थिति रही।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा, जैसलमेर