इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन शुरू होने में चंद दिन शेष बाकी हैं। ऐसे में टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में अलग ही जोश नजर आ रहा है। वहीं आईपीएल में भाग ले रही क्रिकेट टीमें जीत को अपनी दावेदारी पेश करने टीम में अपने प्लेयर्स को कसौटी पर कसती नजर आ रही हैं।
इसी दिशा में जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने ऐडन मार्करम को हटाकर पैट कमिंस को नया कप्तान बनाया। खबरें हैं कि सीएसके इस बार अपनी ओपनिंग कंबीनेशन में बदलाव कर सकती है। ऐसे में उनके इम्पैक्ट प्लेयर पर नजर डालें तो पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी टीम के कप्तान धोनी हर परिस्थित में माहिर हैं।
फिर भी धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स, जो टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन टीम है। जिसकी गिनती सबसे सफल टीम और उनकी कप्तानों में की जाती है, जिनके नेतृत्व में सीएसके ने 5 बार ट्रॉफी को अपने नाम किया है।
इस दौरान धोनी की बल्लेबाजी का भी जलवा देखने को मिला है, जिसमें वह अंतिम ओवरों में टीम के लिए एक मैच फिनिशर की भूमिका को काफी बखूबी तरीके से निभाते हुए दिखाई दिए हैं। क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में एक बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट नहीं होना चाहता है।