नई दिल्ली। टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट की रैंकिंग में नंबर-1 नहीं रही है। शुक्रवार को जारी ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 टेस्ट टीम बन गई है। उसने भारत को 4 अंकों से पछाड़ दिया। हालांकि, वनडे और टी-20 में टीम इंडिया अब भी टॉप पर बनी हुई है। टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के 124 रेटिंग पॉइंट्स हैं। जबकि, भारत के 120 पॉइंट्स हैं। इंग्लैंड तीसरे और साउथ अफ्रीका चौथे नंबर पर है। यह बदलाव ICC रैंकिंग में सालाना अपडेट की वजह से आया है। इस अपडेट में भारत की 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से सीरीज जीत को शामिल नहीं किया गया है।
रैंकिंग मै सालाना अपडेट कैसे होता है
ICC की रैंकिंग में पिछले तीन साल के मैच शामिल होते हैं। इसमें जो साल सबसे ताजा होता है उसके मैचों की 100% संख्या को रैंकिंग में शामिल किया जाता है। उससे पहले के दो सालों के मैचों का वेटेज 50% होता है। मई 2021 से मई 2023 तक टीमों ने जितने मैच खेले उसके 50% मुकाबले रैंकिंग में शामिल हैं। वहीं, मई 2023 के बाद से अब तक हुए सभी मैचों को रैंकिंग में शामिल किया गया है। यहां से अगले मई तक जितने मैच होंगे वे सभी रैंकिंग में शामिल होंगे। 2025 की मई में फिर सालाना अपडेशन किया जाएगा। तब मई 2021 से 2022 तक हुए मुकाबले रैंकिंग से बाहर हो जाएंगे।
भारत ने वनडे रैंकिंग मै बनाई 6 पॉइंट की लीड
भारत भले ही ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया हो, लेकिन उसने उन पर अपनी बढ़त तीन से 6 पॉइंट तक बढ़ा ली है और 122 अंकों के साथ टेबल में टॉप पर है। टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को पछाड़कर 11वें स्थान पर कब्जा जमा लिया है। तीसरे स्थान पर मौजूद साउथ अफ्रीका पहले ऑस्ट्रेलिया से 8 पॉइंट दूर था, अब यह फासला कम होकर 4 पॉइंट का रह गया है। श्रीलंका पांचवें स्थान पर मौजूद इंग्लैंड से सिर्फ दो अंक पीछे है।