वित्त वर्ष 2023-24 31 मार्च, 2024 को खत्म होने वाला है। इस बार गुड फ्राइडे 29 मार्च को है और 30 मार्च को शनिवार है, जबकि 31 मार्च को रविवार है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने वित्त वर्ष को देखते हुए लॉन्ग वीकेंड की छुट्टियां रद्द कर दी है। 29 मार्च से लेकर 31 मार्च तक डिपार्टमेंट के सभी ऑफिस खुले रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर चालू वित्त वर्ष 2023-24 31 मार्च, 2024 (रविवार) को आईटी ऑफिस खुले रहने का निर्देश दिया है। वित्त मंत्रालय ने इनकम टैक्स अफसरों को 29 मार्च से लेकर 31 मार्च तक सामान्य रूप से काम करने के लिए कहा है। मंत्रालय ने ये भी कहा कि केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) प्रशासनिक सेवा तय करने के लिए इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 119 के तहत दी गई शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए निर्देश जारी किया है।
31 मार्च को खुले रहेंगे बैंक
31 मार्च, 2024 को रविवार है। इसके बावजूद देश के सभी बैंक खुले रहेंगे। इस सिलसिले में भारतीय रिजर्व बैंक ने अधिसूचना जारी किया है। आरबीआई ने बताया कि ”भारत सरकार ने सरकारी प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित बैंकों की सभी शाखाओं को 31 मार्च, 2024 (रविवार) को लेनदेन के लिए खुला रखने का अनुरोध किया है ताकि वित्त वर्ष 2023-24 में प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सके। इसी तरह एजेंसी बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे सरकारी व्यवसाय से संबंधित अपनी सभी शाखाएं 31 मार्च, 2024 (रविवार) को खुली रखें।”
All Agency Banks to remain open for public on March 31, 2024 (Sunday)https://t.co/7eI5CZtlh0
— ReserveBankOfIndia (@RBI) March 20, 2024
बता दे कि इस बार होली 25 मार्च 2024 को मनाई जाएगी। इस पर्व पर देश के ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही चौथे शनिवार के कारण 23 मार्च और 24 मार्च को रविवार के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा। यानी 23 से 25 मार्च तक लगातार 3 दिन बैंक बंद रहेंगे।