
राजसमंद जिले (Rajsamand District) के नेशनल हाईवे रामेश्वर महादेव के पास गडरिया वास 8 पर फॉर लेन की डीवाडर के पास में रोड पर डिवाइडर के पास देर रात को जहांगीरो को अजगर नजर आया। उन्होंने तुरंत वन विभाग रेस्क्यू टीम, गस्ती टीम राजसमंद के रेंजर सत्यानाद गरासिया को फोन पर बताया कि अजगर आया हुआ है। उन्होंने तुरंत प्रभाव से वन विभाग के वन्य जीव प्रेमी पन्नालाल कुमावत को सूचना दी। मौके पर जाकर देखा तो अजगर रोड के ऊपर चल रहा था। लोगों ने रोड पर बीच बचाव किया। अजगर को रेस्क्यू कर उच्च अधिकारी के निर्देशानुसार जंगल में छोड़ा।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत