राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर के लोग अब जागरूक होते हुए नजर आ रहे है। जिले में पति के जन्मदिन के अवसर पर पति पत्नी ने देहदान करने का निर्णय लिया। बाड़मेर शहर के राय कॉलोनी निवासी पुरुषोत्तम गिरी ने 62वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी पत्नी भगवती देवी (56 साल) और पुरूषोतम दोनों पति पत्नी ने देहदान करने का फैसला लिया।
देहदान कर्ता भगवती देवी ने बताया की पति के जन्मदिन के अवसर पर दोनों ने देहदान करने का विचार किया। साथ ही उन्होंने कहा कि देहदान करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि देहदान के बाद मेडिकल कॉलेजों में छात्रों को सीखने में बहुत मदद हो।
वही जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. बी.एल.मंसुरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि देहदान को लेकर लोग जागरूक होकर आगे आ रहे है। देहदान करना बहुत ही जरूरी है। जिससे मेडिकल के स्टूडेंट को सीखने में मदद मिल सके। उन्होंने बताया कि अभी 81 देहदान करने की घोषणा हुई है जिसमे 2 बॉडी जिला अस्पताल को मिली है।