
बिहार चुनाव में जीत के बाद बाड़मेर (Barmer) में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।जिला उपाध्यक्ष रमेशसिंह इन्दा ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा। जैसे ही बिहार में NDA की जीत की तस्वीर साफ हुई कार्यकर्ता जश्न मनाने लगे। बाड़मेर में अहिंसा सर्किल पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनन्तराम बिशनोई, विधायक आदूराम मेघवाल,प्रदेश आईटी सह सयोजक दीपक कडवासरा सहित सेकड़ो भाजपा कार्यकर्ता जुटे और जश्न मनाया। ढोल-नगाड़ों की धुन पर कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए व पटाखे फोड़ का आतिशबाजी कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई खुशी मनाई।भाजपा जिलाध्यक्ष अनन्तराम बिशनोई ने कहा- बिहार का जनमत साफ संदेश देता है कि यह धर्म, विकास और राष्ट्रवादी विचारधारा की जीत है।इस जीत से पूरे देश में बीजेपी कार्यकर्ताओं का मनोबल और मजबूत हुआ है।विधायक आदूराम मेघवाल ने कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और सुशासन पर अपना भरोसा दोहराया है।कार्यकर्ता इसी जोश के साथ संगठन को और मजबूत करें तथा जनहित के मुद्दों पर सक्रिय रहें।युवा नेता दीपक कडवासरा ने कहा-यह सिर्फ बिहार की जीत नहीं, बल्कि उन मूल्यों की जीत है जिनके साथ भाजपा आगे बढ़ती है।इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष रमेश शर्मा,गंगाविशन अग्रवाल,रमेशसिंह इन्दा,धनराज सोनी,असरफ अली,कैलाश कोटड़िया,दमाराम माली,पृथ्वी चण्डक,किशन बोहरा,मुस्कान मेघवाल,अम्बालाल अलबेला,मूलसिंह,ईश्वर नवल,ओमप्रकाश जाटोल,अरविन्द सारदा,धनसिंह मौसेरी,बलवन्तसिंह भाटी,आनन्द पुरोहित,दिलिप सिंधी,रेखा चण्डक,रेणु दर्जी,पवनगिरी,कौशल जोशी,कालू जांगिड,स्वरूपसिंह भाटी,स्वरूपसिंह भायल,विक्रमसिंह तामलोर,प्रेमप्रकाश चौहान,महेंद्र पुरोहित, किशन माली सहित सेकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
