बाड़मेर डीएसटी ने अलग-अलग थानों के साथ मिलकर अवैध हथियार-मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो नाबालिग को पुलिस संरक्षण में लिया है। इनके कब्जे 37 ग्राम एमडी पाउडर, चार ऑटोमेटिक पिस्टल व चार जिंदा राउंड कारतूस बरामद किए है।
बाड़मेर बलदेव नगर कार्रवाई के दौरान फायरिंग की भी सूचना थी, लेकिन पुलिस ने फायरिंग होने से नकार दिया। कार्रवाई के दौरान एक आरोपी भागने में सफल रहा है। पुलिस ने उसके खिलाफ भी नामजद मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने तीन अलग-अलग मामले दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है।
मुख्य आरोपी कुछ दिन पहले एमपी जेल से छूटा था। एसपी नरेंद्र सिंह मीना के मुताबिक बाड़मेर डीएसटी टीम और रीको थाना पुलिस ने संयुक्त में अलग-अलग बलदेव नगर और निर्माणाधीन बायपास पर कार्रवाई की गई।
तीन अवैध पिस्टल तीन राउंड जिंदा कारतूस, 37 ग्राम एमडी पाउडर जब्त कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो नाबालिग को पुलिस संरक्षण में लिया है। वहीं डीएसटी और आरजीटी थाना पुलिस ने नया नगर में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
उसके कब्जे से एक पिस्टल मय कारतूस बरामद किए। अवैध हथियारों का सरगना देराजराम और मादक पदार्थ सप्लायर्स अमेदाराम है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही और कड़ी से कड़ी से मिलाकर तह तक पहुंचा जाएंगा।
एसपी नरेंद्र कुमार मीना के मुताबिक डीएसटी व रीको थाने की पुलिस टीम ने भूरटिया रोड बलदेव नगर किराए के मकान में दबिश देकर कार्रवाई की गई। उसमें 37 ग्राम एमडी एक हथियार व कारतूस को मिले। इसमें चार जनों को गिरफ्तार किया।
2 नाबालिग पुलिस संरक्षण में, 37 ग्राम एमडी पाउडर बरामद
दो नाबालिग को पुलिस संरक्षण में लिया। इसमें अमेदाराम उर्फ अमू (22) पुत्र दुदाराम निवासी सांजटा, गणपत (22) पुत्र जगदीश निवासी बाराण गुड़ामालनी, वीरेंद्र (22) पुत्र प्रहलादराम निवासी बायतु भीमजी, देराजाराम उर्फ डेराराम (21) पुत्र आदूराम निवासी आरवा पुलिस थाना सरवाणा सांचौर और दो नाबालिग के कब्जे सहित कुल 37 ग्राम एमडी तथा एक अवैध ऑटोमेटिक पिस्टल एवं एक जिंदा राउंड बरामद किया गया। रीको थाने में एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जिसकी जांच महिला थानाधिकारी सोमकरण को दी गई है।
4पिस्टल मय कारतूस पकड़े
इस कार्रवाई के दौरान सूचना मिली थी कि बायपास रोड पर अवैध हथियार लेकर घूम रहे है। इस पर डीएसटी और रीको पुलिस ने वहां पर दबिश दी। वहां से भुवनेश पुत्र नरसिंगाराम निवासी खड़ीन पुलिस थाना रामसर, भवेंद्र पुत्र चोखाराम निवासी बलाउ पुलिस थाना सदर, मूलाराम पुत्र दलाराम निवासी सड़ा पुलिस थाना सिणधरी, महेश कुमार पुत्र निंबाराम निवासी खारिया तला से 2 ऑटोमेटिक अवैध पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस राउंड बरामद किए। पुलिस थाना रीको में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज मामले की जांच कोतवाल लेखराज सियाग को दी गई है।
तीसरी कार्रवाई नया नगर गांव में
तीसरी कार्रवाई डीएसटी और आरजीटी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई नया नगर गांव में की। वहां पर दबिश देकर आरोपी प्रेमप्रकाश पुत्र मगाराम निवासी आलमसर खुर्द के कब्जे से एक पिस्टल, एक कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी नरेंद्र कुमार मीना बोले
आरोपी देराजराम उर्फ डेराराम मास्टरमाइंड है। जो मध्यप्रदेश से हथियारों की खेप के साथ पकड़ा गया था। वह कुछ दिन पहले ही जमानत पर छूटा था। पुलिस अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।
एएसपी, डिप्टी समेत चार थानों की पुलिस
कार्रवाई के दौरान बाड़मेर एएसपी जस्साराम बोस, बाड़मेर डिप्टी संदीप सिंह, महिला थानाधिकारी सोमकरण, ग्रामीण थानाधिकारी दिनेश लखावत, सदर थानाधिकारी सत्यप्रकाश रीकाे थाना पहुंचे।मामले को लेकर आरोपियेां से पूछताछ करने के साथ जांच पड़ताल शुरू कर दी है
फायरिंग की सूचना, एक आरोपी फरार
बलदेव नगर में कार्रवाई के दौरान आरोपी करनाराम पुलिस की भनक लगने पर मौके से फरार हो गया। आरोपी फायरिंग के बाद फरार हुआ है। हालांकि पुलिस ने फायरिंग की पुष्टि नहीं की है। लेकिन पुख्ता जानकारी सामने आई है कि एक आरोपी फायरिंग के बाद से भाग गया और मौके से एक खाली राउंड भी बरामद हुआ है।