Pali। जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) विकास कुमार (Vikas Kumar) गुरुवार (3 जुलाई, 2025) को पाली दौरे पर रहे। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान केवल छह लोग ही अपनी शिकायत लेकर पहुंचे, जिस पर IG ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा, “यह दर्शाता है कि पाली पुलिस अच्छा कार्य कर रही है, तभी लोग कम संख्या में शिकायत लेकर आए हैं।”
IG विकास कुमार ने कहा कि अवैध खनन, नशे के कारोबार और संगठित अपराधों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि “ऑपरेशन अखरोट” के तहत कई शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे अन्याय को चुपचाप सहन न करें, बल्कि पुलिस को सूचना देकर सहयोग करें।
जनसुनवाई के दौरान पूर्व उपसभापति मूलचंद भाटी ने औद्योगिक थाना क्षेत्र में भूखंडों पर कब्जों और FIR दर्ज न करने को लेकर गंभीर सवाल उठाए। वहीं, एक महिला ने अपने बच्चों के साथ हुई मारपीट और बदसलूकी की शिकायत करते हुए कहा कि थाना पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।
इस पर IG ने मौके पर ही संबंधित शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए जांच के निर्देश दिए और भरोसा दिलाया कि पुलिस पीड़ितों के साथ है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। IG विकास कुमार ने सुमेरपुर व शिवपुरा थानों का दौरा भी किया, जहां उन्होंने स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर नशामुक्ति की शपथ दिलवाई। इसके बाद शाम को उन्होंने जिलेभर के SHO व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
इस बैठक में उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि, “पुलिस का काम सिर्फ FIR दर्ज करना नहीं, बल्कि पीड़ित को न्याय और राहत दिलाना भी है।” उन्होंने संगठित गिरोह, नशे के नेटवर्क और खनन माफियाओं पर तुरंत व सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में SP चुनाराम जाट, ASP विपिन शर्मा, CO सिटी ऊषा यादव सहित जिले के सभी थानाधिकारी मौजूद रहे।