मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) ने मुंबई में चार लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। शिवसेना (यूबीटी) के इस फैसले पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने घोर आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गुरुवार की सुबह शिवसेना यूबीटी ने मुंबई की चार सीटों पर उम्मीदवार घोषित किया और अगले एक-दो दिन में पांचवी सीट पर उम्मीदवार घोषित करेंगे। यानी कांग्रेस को मुंबई में एक सीट की भीख दी जाएगी। मैं इसके लिए उद्धव गुट और कांग्रेस के वो नेता जो सीट शेयरिंग बातचीत में शामिल थे, उनका मैं निषेध करता हूं।
उद्धव गुट का जो उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर है उस पर खिचड़ी चोरी का आरोप है। ऐसे उम्मीदवार का मैं चुनाव प्रचार नहीं करूंगा। हमारा जो पार्टी नेतृत्व है, उसे मुंबई या देश की कोई चिंता नहीं रह गई है। मुझसे भी पिछले 15 दिनों में एक बार भी बात नहीं हुई।
पार्टी के स्थापित नेता हैं, उनके ऊपर जो अन्याय हो रहा है, उनकी चिंता नहीं रह गई है। हमने आज उस शिवसेना उद्धव गुट के सामने सरेंडर कर दिया, जिसका खुद ज्यादा जनाधार नहीं रह गया, उसके सामने कांग्रेस ने सरेंडर कर दिया है। मैं एक हफ्ते से ज्यादा इंतजार नहीं करूंगा। अब मेरे लिए सारे विकल्प खुले हैं, लेकिन मैं अब भी कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से हफ्ते भर का इंतजार करूंगा।
सीटों पर संशय बरकरार
महा विकास अघाड़ी में सीट बंटवारे का अब तक ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि, सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई थी कि शिवसेना (यूबीटी)- 20, कांग्रेस- 18 और एनसीपी- 10 सीटों पर लड़ सकती है। हालांकि, संजय राऊत कह रहे हैं कि उनकी पार्टी 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।