राजस्थान के बाडमेर जिला मुख्यालय पर बुधवार को बाड़मेर की सब्जी मंडी में दोपहर बाद अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सब्जी के गोदाम में लगी आग एक के बाद एक चार सब्जी गोदाम धु-धु करके जल गए।
इस आगजनी की घटना के बाद मंडी में हड़कंप मच गया। आनंद फानन में आसपास के लोगों ने पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी। इसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया गया कि ये भीषण आग ट्रांसफर से हुए शॉर्ट सर्किट से लगी है।
मंडी व्यापार संघ के सचिव मदन बोथरा ने बताया कि सब्जी मंडी में बिजली का एक ट्रांसफर लगा हुआ है। गर्मी के मौसम की वजह से ट्रांसफर पर बिजली का लोड ज्यादा है। ऐसे में आज दोपहर बाद इस बिजली के ट्रांसफार्मर शॉर्ट सर्किट से आग की चिंगारी निकलकर एक गोदाम मे गिर गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद तेज आग लग गई और कुछ ही देर में एक के बाद एक चार गोदाम इस आग की चपेट में आ गई। आग ने बहुत विकराल रूप धारण कर लिया।
उन्होंने आगे बताया कि चार सब्जी गोदामो ओर कुछ सब्जी ठेले भी चपेट में आए है। ऐसे में इस आगजनी की घटना में सब्जी व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि आगजनी की घटना के तुरंत बाद नगर परिषद में दमकल की गाड़ियों को सूचना दी गई। इसके बाद गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर करीब करीब आग पर काबू पा लिया है।