
जैसलमेर। मंगलवार (18 मार्च, 2025) सुबह जिले के देगराय ओरण क्षेत्र के समीप छोङीया सरहद में हिमालयन गेफ्रान की हाईटेंशन लाईनो से टकराकर कर दर्दनाक मौत हो गई। हिमालयन गेफ्रान को घायल अवस्था में पशुपालकों ने देखा तुरंत पर्यावरण प्रेमी सुमेरसिंह भाटी को सुचना दी। भाटी मोकै पर पहुंचे उससे पहले गीध्ध खत्म हो गया। वर्तमान में प्रवासी पक्षियों का वापस वतन की ओर जाने की शुरुआत हो चुकी लेकिन हिमालयन गेफ्रान जाने से पहले अपनी जान गंवा रहे हैं।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा