राजस्थान के जैसलमेर में बच्चों किशोर-किशोरियों, प्रजनन उम्र की महिलाओं, गर्भवती महिलाओं तथा धात्री माताओं में अनीमिया की दर को कम करने के लिए मंगलवार (23 जुलाई, 2024) को शक्ति दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बी एल बुनकर व डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल ने बताया कि जिले के उप स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर मंगलवार को शक्ति दिवस के रूप में आयोजित किया गया।
डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल ने बताया कि शक्ति दिवस पर अनीमिया स्क्रीनिंग, हीमोग्लोबीन की जांच व अनीमिया का उपचार, आयरन टेबलेट्स का वितरण, अनीमिया संबंधी जागरूकता एवं व्यवहार परिवर्तन हेतु गतिविधियों का आयोजन चिकित्सा संस्थानों पर किया गया। डॉ पालीवाल द्वारा कुछड़ी, पूनम नगर, नेतसी, रामगढ़ सोनू में आयोजित शक्ति दिवस की गतिविधियों का निरीक्षण किया गया।
डॉ पालीवाल ने केंद्रो पर आयरन टैबलेट्स की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने क्षेत्र में मौसमी बीमारियों की रोकथाम व बचाव के लिए की जा रही गतिविधियों, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओ के बारे में भी जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डॉ नारायण राम द्वारा बासनपीर जूनी, बड़ोडा गांव, मूलाना, रासला, देवीकोट, डाबला व छोड़ क्षेत्रों में आयोजित शक्ति दिवस संबंधी गतिविधियों का निरीक्षण किया गया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा