
मुंबई। महाराष्ट्र दिवस (Maharashtra Day) के अवसर पर भारत डाक ने एक नई डाक सेवा “ज्ञान पोस्ट” की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य देशभर में शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक साहित्य के किफायती और प्रभावी प्रसारण को सुविधाजनक बनाना है। यह पहल समावेशी शिक्षा और सूचना प्रसार के विभागीय दृष्टिकोण के अनुरूप है।
ज्ञान पोस्ट की मुख्य विशेषताएं
केवल मुद्रित पुस्तकें ही स्वीकार की जाएंगी; पत्रिकाएं, जर्नल्स या व्यावसायिक सामग्री को शामिल नहीं किया गया है।
हर पैकेट पर स्पष्ट रूप से “ज्ञान पोस्ट” अंकित होना अनिवार्य है।
सभी सामग्री सतह डाक माध्यम (Surface Mail) से भेजी जाएगी और ट्रैकिंग सुविधा उपलब्ध होगी।
यह सेवा विशेष पते पर केंद्रित है और इसके अंतर्गत पंजीकरण, डिलीवरी का प्रमाण, तथा बीमा जैसी वैकल्पिक सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
वजन सीमा: प्रत्येक पैकेट का न्यूनतम वजन 300 ग्राम और अधिकतम 5 किलोग्राम होगा।
“ज्ञान पोस्ट” के माध्यम से भारत डाक समाज के विभिन्न वर्गों तक शिक्षा एवं ज्ञान के साहित्य को पहुँचाकर डिजिटल डिवाइड को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है।