
Rajsamand। जो इंसान श्रद्धाभाव से जिनसे भी अच्छी बातों को सीखता है और उनके बताये मार्ग का अनुसरण करता है, वही हमारे गुरु है माता-पिता, शिक्षक के साथ अच्छी व सकारात्मक बातों को सिखाने वाले व्यक्ति भी गुरु के रूप में पूजे जाते है। यह विचार गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम के अवसर आलोक संस्थान निदेशक डॉ प्रदीप कुमावत ने सभागार में उपस्थित विद्यार्थियों के समक्ष व्यक्त किए।
महाराणा प्रताप सभागार में गुरु पूर्णिमा महोत्सव गुरु पूजन व भाव समर्पण के साथ श्रद्धाभाव से मनाया गया। गुरु पूजन कार्यक्रम में बच्चों ने स्वागतम नृत्य, गुरु महिमा व संस्कार,संस्कृति आधारित विषयों पर अपने भावपूर्ण नृत्य व समूह गीत की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ आलोक संस्थान निदेशक डॉ प्रदीप कुमावत, प्रशासक मनोज कुमावत, प्राचार्य ललित गोस्वामी, विद्या कुमावत, सहायक प्रशासक ध्रुव कुमावत व पूर्वाई कुमावत ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कुलप्रमुख निदेशक डॉ प्रदीप कुमावत का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पाद प्रक्षालन करके उनका आशीर्वाद भी लिया।
निदेशक डॉ प्रदीप कुमावत ने गुरु पूजन कार्यक्रम में सभागार में उपस्थित सभी विद्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु पूर्णिमा को हम एक पर्व की तरह मनाते है जिससे हमारे मन मे गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धा का भाव जागृत होता है । वेद, पुराण ग्रंथ की रचना करने वाले महर्षि वेदव्यास कृष्ण द्वेपायन की जयन्ति के उपलक्ष्य में यह पर्व मनाते है । जीवन में हम जिनसे सीखते है वही हमारे गुरु है । इन सब के प्रति हममे श्रद्धा का भाव होना चाहिए। श्रद्धा अटूट होनी चाहिए । बच्चों को महर्षि वेदव्यास जी व भगवान गणेश जी द्वारा रचित वेद ग्रंथों को रचने की कथा व वेदों की महिमा से भी लाभान्वित किया।
प्राचार्य ललित गोस्वामी ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथियों का शब्द वाणी से अभिनंदन करते हूए कहा कि गुरु पूर्णिमा का अवसर सभी शिष्यों के मन में अपने गुरु के प्रति श्रद्धा और समर्पण का भाव प्रकट करता है* हमारे ऋषियों ने वैदिक साहित्यों की रचना करके अपने शिष्यों में ज्ञान की गंगा को बहाया है जिसके परिणामस्वरूप उन शिष्यों ने भारतीय संस्कृति और सभ्यता को महान बनाने में अपने श्रेष्ठ कर्मों का योगदान दिया है।
कक्षा 1 से 12 के कक्षा प्रतिनिधियों ने निदेशक डॉ प्रदीप कुमावत, प्रशासक मनोज कुमावत, प्राचार्य ललित गोस्वामी व , सहायक प्रशासक ध्रुव कुमावत को माला, उपरणा पहनाकर व कार्ड श्रीफल भेंटकर गुरु पूर्णिमा पर उनसे आशीर्वाद लिया। सहायक प्रशासक ध्रुव कुमावत ने सभी के प्रति आभार प्रकट कर बच्चों को गुरु पूर्णिमा की महिमा बताकर उनको आशीर्वाद प्रदान किया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत