
Jaisalmer। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गोवर्धन मठ पुरी द्वारा स्थापित पीठ परिषद, आदित्य वाहिनी, आनंद वाहिनी की जैसलमेर शाखा के द्वारा पीठ परिषद राजस्थान पीठ परिषद के संयोजक देवीदयाल बोहरा के तत्वाधान में पूज्य गुरुदेव अनंत श्री विभूषित गोवर्धन मठ पुरी पीठधीस्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाभाग के चित्र की पूजा अर्चना, वंदना के साथ गायत्री पार्क मलका प्रोल में पौधा रोपण किया गया। गौ सेवा व सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर मनाया गया।
इस अवसर पर पीठ परिषद के संयोजक बोहरा ने कहा कि गुरु पूर्णिमा पर्व अपने गुरुदेवजी के प्रति कृतज्ञता और श्रद्धा व्यक्त करने का पर्व है। परम्परा प्राप्त जगद्गुरु का मिलना हमारे महा सौभाग्य का सूचक है ।परम्परा प्राप्त सदगुरु हमारे शरीर की क्षमता, विचार शैली, चित्त में समाये जन्म जन्मांतरों के संस्कार, अहंकार की उलझी सुलझी गांठों के बारे में अंतर मन से बखूबी जानते हैं, इनके मार्जन-परिमार्जन की पूर्ण क्षमता भी उनके अंदर होती है इसलिए ऐसे महापुरुष का मिलना सौभाग्य सूचक है।
इस अवसर पर रवींद्र जोशी, चंद्रप्रकाश जोशी, गणेश रामदेव, मुकेश बिस्सा, श्याम सिंह, बहादुर सिंह, महेंद्र छंगाणी, जगदीश खत्री, बाबू सिंह, सुरसिंह, श्रीकांत शर्मा, गायत्री जोशी, शर्मिला कुमावत, चंदा कंवर चौहान, रित्तू भाटी, सुसिया कुमावत, रानू रामदेव उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा