Guru Nanak Jayanti 2024: राजस्थान के बाड़मेर(Barmer) सिंधी समाज द्वारा गुरुद्वारा समिति के तत्वाधान में गुरुद्वारा साहिब प्रथम गुरु नानक देव जी की जयंती (555 वाँ प्रकाशोत्सव पर्व ) बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया । आपको बता दे गुरुद्वारा समिति के उपाध्यक्ष तुलसी जी केवलानी ने बताया कि बहन कविता बादलानी की देखरेख में गुरुद्वारा साहिब में लंगर 9 नवंबर से 15 नवंबर तक साप्ताहिक पाठ का आयोजन किया गया ।
जिसमे आज के दिन पाठ साहिब , भजन कीर्तन , भोग साहिब, निशान साहिब सेवा एवं आरती, अरदास के पश्चात सर्व समाज हेतु अटूट लंगर का आयोजन किया गया है । वही बता दे इस अवसर पर मुरली जी मेठवानी, डी डी मेंघानी, मदन कटारी, भगवान दास ठारवानी, तुलसीदास केवलानी,इत्यादि समाज के महानुभव उपस्थित रहे । वही सचिव दिलीप बादलानी ने बताया कि गुरु नानक देव जी सिखों के प्रथम गुरु रहे है ।
कार्तिक पूर्णिमा के दिन उनका जन्मदिवस गुरु पर्व या प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है , जिसमे सिंधी समाज की माताओं बहनो और भाइयों द्वारा मिलजुल कर सेवा की जाती है। साथ ही उन्होंने कहा की आयोजन में सिक्ख संप्रदाय के वीर पुरुष , माताओं और बहिनों द्वारा भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया और हमें भी सभी प्रकार के भेदभाव से परे गुरु नानक देव जी द्वारा बताए हुए मार्ग पर चलकर मनुष्य जीवन को सार्थक करने हेतु सदैव प्रयासरत रहना चाहिए ।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल