अहमदाबाद।Gujarat सरकार द्वारा कक्षा 9वीं से 12वीं तक की पात्र छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए मार्च में शुरू की गई दो योजनाओं के तहत लगभग 4.37 लाख लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
‘नमो लक्ष्मी योजना’ के लिए 4.03 लाख छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं लगभग 37,000 छात्राओं ने ‘शाला प्रवेशोत्सव-कन्या केलवणी महोत्सव 2024’ के तहत ‘नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना’ के लिए नामांकन कराया है। यह पहली कक्षा में छात्राओं के नामांकन के लिए एक वार्षिक अभियान है।