राजस्थान के बाली नगर में स्थित बारला महादेव श्री बैद्यनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य मेला सोमवती अमावस्या को भरा गया। सोमवार को मेले में प्रातः 8 बजे महादेवजी के शिवलिंग पर अभिषेक कर महाआरती की गई। प्रातः 10 बजे के बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसका सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया।
मेले में जालौर भोरड़ा पंचायत, सारंगवास सोजत व श्री आई माता बाली सहित विभिन्न स्थानों की सुप्रसिद्ध गैर के गेरियों ने भाग लेकर ढोल की थाप व थाली की झंनकार के साथ आकर्षक गैर नृत्य किया। मेलार्थियों ने गैर नृत्य देखने व मेले भरपूर आनंद लिया। मेले में अतिथियों व भामाशाहों का सम्मान किया गया। महादेव मंडल के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं व अधिक संख्या में मेलार्थियों ने भाग लिया।