राजस्थान के बाड़मेर में फ्लोरेंस नाइटिंगेल नर्सेज सोसाइटी द्वारा भगवान महावीर टाऊन हॉल में भव्य जिला स्तरीय नर्सिंग दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ CMHO Dr संजीव मित्तल, मेडिकल अधीक्षक Dr B L मंसूरिया, पूर्व नर्सिंग अधीक्षक राजेंद्र कड़वासरा, नर्सिंग अधीक्षक भारमल राज़ुरोहित ,नर्सिंग अधीक्षक सुरेश छंगाणी तथा आरएनयू प्रदेश अध्यक्ष देवाराम चौधरी ने किया।
इससे पूर्व नर्सेज द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। कार्यक्रम की शुरुआत में कोरोना वॉरियर्स स्व सुरेश जोशी, स्व लूणकरण सोनी, स्व निम्बाराम प्रजापत को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। FNNS की सचिव संतोष सहारण ने बताया कि तीन दिवसीय नर्सिंग दिवस आयोजनों की कड़ी में आज मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे जिले भर से भारी संख्या में नर्सेज ने भाग लिया।
इस दौरान ज़िले से नर्सिंग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 105 नर्सेज को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त नर्सेज, एक वर्ष के भीतर सेवानिवृत्त होने वाले नर्सेज, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर , नर्सिंग ऑफिसर, ट्यूटर, ANM, LHV जीएनएम विद्यार्थी तथा BSc नर्सिंग विद्यार्थियों ने शिरकत की।FNNS सचिव द्वारा फ़्लोरेंस नाइटिंगेल नर्सेज़ सोसायटी की प्रगति रिपोर्ट पढ़ कर सुनाई गई। FNNS के सभी सदस्यों ने नर्सेज़ हित हेतु कार्य करने की शपथ ली।
क्रिकेट प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता , रंगोली प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेता भी सम्मानित हुए। राजेंद्र जी कड़वासरा द्वारा नर्सिंग क्षेत्र तथा चुनौतियों पर प्रकाश डाला। नर्सिंग अधीक्षक भारमल राजपुरोहित ने दूरस्थ नर्सेज़ के योगदान व मांग को रखा तथा FNNS सोसाइटी के कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में नर्सेज़ सेवा को समर्पित वीडियो रिलीज़ किया गया तथा प्रदर्शनी लगाई गई।डॉ. लिखमाराम चौधरी ने नर्सिंग क्षेत्र के नवीनतम ज्ञान, स्कोप तथा TNAI पर प्रकाश डाला।देवाराम चौधरी ने नर्सिंग संगठन तथा उनकी महत्ती भूमिका के बारे में बताया।
ANM संघ की ज़िला अध्यक्ष शांति चौधरी ने ANM की उपलब्धियों व चुनौतियों पर प्रकाश डाला। मेडिकल अधीक्षक डॉ BL मंसूरिया ने नर्सिंग को नोबेल प्रोफेशन बताया तथा ज़िले के नर्सेज़ एकता की भूरी भूरी प्रशंसा की। CMHO डॉ. संजीव मित्तल ने ग्रामीण क्षेत्र के नर्सेज़ हेतु आवास की समस्या दूर करने तथा अधिकाधिक बजट बाड़मेर ज़िले को मिले, इस हेतु प्रयास करने का भरोसा दिलाया। ज़िला अध्यक्ष अचलाराम चौधरी ने सफल आयोजन हेतु FNNS को बधाई दी।मूलशंकर सहारण ने नर्सेज़ भवन हेतु 51,000 राशि की घोषणा कि।
FNNS आयोजन में तुलसाराम चौधरी, अनिल पंवार, जोगेंद्र सहारण,अजयपाल,जय, मोहन कोडेचा, विक्रम यादव,कांता,विमला जेलिया, पुष्पा हंस सहित कई नर्सेज़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।प्रमोद डउकिया ने विद्यार्थी नर्सेज़ की समस्या उठाई तथा FNNS के विस्तार करने की बात कही।मंच संचालन सचिव सन्तोष सहारण ने किया। नर्सिंग अधीक्षक सुरेश छँगानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर