
जैसलमेर। राज्यपाल हरीभाऊ बागडे (Haribhau Bagde) अपने दो दिवसीय जैसलमेर यात्रा के दूसरे दिन शनिवार (8 मार्च 2025) को पोकरण के रामदेवरा पहुंचे। उन्होंने जन-जन के आराध्य देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए। समाधि समिति के मुख्य पुजारी अरुण छंगाणी द्वारा उन्हें विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करवाई गई। साथ ही, देश-प्रदेश की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि रुणिचा धनी की कृपा आशीर्वाद सभी पर बना रहे।
बाबा रामदेव देशभर से आने वाले भक्तों श्रद्धालुओं की कामना पूरी करें। इस अवसर पर पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी ने उनको माला पहना, शाल एवं तस्वीर भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम, उपखंड अधिकारी पोकरण प्रभजोतसिंह, रामदेवरा सरपंच समंदरसिंह तंवर, गादीपति भोमसिंह तंवर, अन्य अधिकारी सहित अनेक पदाधिकारी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा