जैसलमेर। राज्यपाल हरीभाऊ बागडे (Haribhau Bagde) ने शुक्रवार (7 मार्च, 2025) को भारत पाक सीमा पर स्थित प्राचीन शक्तिपीठ मां तनोट राय के दर्शन कर पूजा अर्चना की। एवं समस्त प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा तनोट माता मंदिर आस्था और शौर्य का अद्भुत प्रतीक है। यह मंदिर विषम परिस्थितियों में देश की रक्षा में तैनात जवानों की अटूट श्रद्धा का केंद्र है।
इस दौरान तनोट माता परिसर स्थित विजय स्तंभ पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वहीं, राज्यपाल बागडे ने विजय स्तम्भ पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राज्यपाल को उपमहानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल नॉर्थ योगेंद्रसिंह राठौड़ ने उनका स्वागत किया एवं तनोट माता की तस्वीर भेंट की।
इस अवसर पर जिला कलक्टर प्रतापसिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत सहित सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी उपस्थित रहे। राज्यपाल बागडे इसके पश्चात अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बावलियांवाला चौकी पहुंचे और वहां पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों से मुलाकात की। विषम परिस्थितियों में देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे सैनिकों की प्रशंसा की।
राज्यपाल ने बावलियांवाला चौकी पर सैनिकों से संवाद कर परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों पर हम सबको गर्व है तथा सैनिकों को सम्मान स्वरूप फल और मिठाई भेंट की। उपमहानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल नॉर्थ योगेंद्र सिंह राठौड़ ने सीमा सुरक्षा बल द्वारा की जा रही सीमा सुरक्षा की गतिविधियों एवं सीमा क्षेत्र की चुनौतियों के बारे में जानकारी दी।
बता दे कि राज्यपाल हरीभाऊ बागडे ने सीमावर्ती गांव रणाऊ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ भी संवाद किया एवं उनके शैक्षिक स्तर की जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों को सीख दी की वे उच्च शिक्षा अर्जित कर अच्छे पदों को प्राप्त करें एवं अपने जीवन को सुधारें।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा