महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव महेन्द्र सोनी (Mahendra Soni) ने बुधवार (1 जनवरी, 2025) को बाड़मेर दौरे के दौरान जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग की ओर से जिला मुख्यालय पर स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्टेशन रोड़, बाड़मेर में आयोजित अमृता हाट मेला का अवलोकन किया। सोनी ने कहा कि इस मेले में आई महिलाओं द्वारा बहुत ही उत्कृष्ट श्रेणी के उत्पाद बनाकर कर प्रदर्शित किए हैं। हमारे विभाग द्वारा सभी जिलों में इस तरह के मेले आयोजित किए जाते हैं, उसी कड़ी में बाड़मेर में यह आयोजित किया गया है।
अभी तक बाड़मेर की छवि राजस्थान के दूरस्थ जिले की थी, लेकिन यहां आकर पता चला कि यहां की महिलाओं द्वारा हैंडीक्राफ्ट के क्षेत्र में बहुत ही शानदार काम किया जा रहा है। उन्होंने के यहां के स्थानिय निवासियों से महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की खरीददारी करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस मेले में बहुत ही अच्छे उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। श्री सोनी ने इस मेले में खरीददारी भी की।
गौरतलब है कि महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए यह अमृता हाट मेला आयोजित किया जा रहा है। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि अमृता हाट मेले का आयोजन 1 से 5 जनवरी तक किया जा रहा है। इस अमृता हाट मेले में राजस्थान के विभिन्न जिलों से लगभग 50 से 60 महिला स्वयं सहायता समूहों की ओर से स्टॉल लगाकर भाग लिया गया है।
मेले में स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों के स्व हस्तनिर्मित विभिन्न उत्पाद मिट्टी के बर्तन, गर्मपट्टू, मूंग पापड़, आम पापड़, दलिया, नमकीन, हींग, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, रेडिमेड गारमेंट, श्रृंगार का सामान, आचार, मुरब्बा, घर का साज-सज्जा का सामान, टेरीकोटा, मीनाकारी, नेट की साड़िया, सूट, मनिहारी, पूजा थाली, मार्बल की मूर्तिया, जूट का सामान, कशीदे का सामान, केर, सांगरी, कुमठिया, खाद्य उत्पाद एवं खाने-पीने का शुद्ध देशी गुणवत्ता वाला सामान वाजिब दाम पर उपलब्ध करवाया जा रहा है।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल