सिलदर। राजकीय बालिका विद्यालय की बालिका सुष्मिता पुत्री रमेश छोगालाल पुरोहित के दसवीं में 91.33 प्रतिशत अंक लाने पर राज पुरोहीत सेवा संस्थान सिलदर की ओर से बालिका का स्वागत किया। संस्थान के अध्यक्ष कैलाश पुरोहीत ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में आवश्यकता से कम शिक्षक होने के बाद भी बालिका ने कड़ी मेहनत कर इतने अंक प्राप्त किए है।
उन्होंने सुष्मिता के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। उपाध्यक्ष रमेश फोदर ने कहा कि सुष्मिता से विद्यालय के अन्य बालिकाएं भी प्रेरित होने बेहतर अंक ला सकती है। संस्थान के सदस्य रमेश पुरोहीत, अशोक पुरोहित, ललित पुरोहीत, जितेंद्र पुरोहीत, रणजीतसिंह, राजेंद्रसिंह, राजेन्द्र कुमार एवं भूपेंद्र पुरोहीत आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट: बाबूलाल पंवार