सायला। पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को साधारण सभा की बैठक प्रधान ढोमीदेवी पुरोहित, उपप्रधान अनुराधा कंवर, उपखण्ड अधिकारी ताराचन्द वेंकट, तहसीलदार हीरसिंह चारण एवं विकास अधिकारी गौरव बिश्नोई की उपस्थिति में आयोजित हुई।
बैठक के प्रारंभ में विकास अधिकारी बिश्नोई ने गत बैठक कार्यवाही का पठन कर अनुमोदन करवाया गया। इसके बाद उपखण्ड अधिकारी वेंकट ने बताया कि सीएचसी, पीएसची एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रों में व्यवस्थाएं बदस्तूर है और स्टाफ नदारद रहता है, जिसमें सुधार के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि क्षेत्र में 24 पटवार मंडल है। जिनमें से कई के भवन क्षतिग्रस्त हो चुके है। 19 पटवार भवनों में टॉयलेट भी नही है।
ऐसे भवनों को राजस्व विभाग द्वारा मुहिम चलाकर भामाशाह के सहयोग से नवीन भवन बनवाए जाएंगे। ताकि वहां पटवारी एवं आरआई का ठहराव सुनिश्चित किया जा सकें। जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग का आग्रह किया। आंवलोज सरपंच भंवरसिंह बालावत ने कहा कि पिछली तीन साधारण सभाओं में अवगत करवाने के बाद भी जलदाय विभाग द्वारा जलजीवन मिशन के तहत सर्वे की सूची ग्राम पंचायतों को उपलब्ध नही करवायी गई है, जिसे प्रत्येक ग्राम पंचायत को उपलब्ध करवाने की मांग की।
खेतलावास सरपंच हाजाराम ने बताया कि जेजेएम के तहत सर्वे कार्य सही तरीके से नही हो रहा है। डाबली सरपंच हनुमानाराम ने बताया कि जो सर्वे हुआ है उसकी ड्रॉईंग प्रत्येक गांव में दिखाकर कार्य शुरू किया जाए, गांव की एक भी ढाणी कनेक्शन से वंचित नही रहनी चाहिए। साथ ही जेजेएम के तहत नये सिरे से प्रस्ताव लेने की मांग की ताकि सायला के राजस्व गांवों के अलावा जो लोग खेतों में निवासरत है उन्हे जल कनेक्शन मिल सके।
जीवाणा सरपंच उतमसिंह धवेचा ने बताया कि नवीन कॉलोनियों में जलदाय विभाग के कर्मचारी अवैध कनेक्शन कर रहे है लेकिन पिछले तीन साल से विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है। साथ ही बताया कि आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा केन्द्रों को नियमित नही खोला जाता है। इसलिए आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का मानदेय सरपंच से प्रमाणित करके बनाया जाए। विधुत विभाग से संबंधित समस्याओं पर चर्चा के दौरान उन्होने बताया कि बिफरजॉय के दौरान विधुत खंभे एवं तार टूटे थे उन्हे अभी तक ठीक नही किया गया है।
खेतलावास सरपंच हाजाराम ने नवीन जीएसएस बनाने के लिए भूमि उपलब्ध है, विभाग द्वारा जीएसएस का कार्य शुरू किया जाए। पोषाणा सरपंच पिन्टूदेवी गर्ग ने पोषाणा से नवडिया बेरा तक डामर सडक बनाने, ओटवाला सरपंच दीपाराम ने डामर सडक के किनारे उगी झाडियों की कटाई करवाने की मांग की। भांडवपुर सरपंच मुनिया कंवर ने भूण्डवा-पूनावास क्षतिग्रस्त मार्ग के कारण बाईक चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे है।
ऐसे में सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए नवीन डामर सडक बनाने की मांग की। शिक्षा विभाग से संबंधित मुद्दो पर चर्चा के दौरान सीबीईओ भंवरलाल परमार ने बताया कि सरकारी स्कूलों के खेल मैदान से गुजर रही विधुत लाईनों को अभी तक नही हटाया गया है जबकि शिक्षा विभाग द्वारा इसके लिए 6-7 माह पहले डिमांड राशि भी जमा करवा दी गई है। ओटवाला सरपंच दीपाराम ने राउमावि ओटवाला में गणित एवं अंग्रेजी के अध्यापक लगाने की मांग की। सिराणा सरपंच हमीराराम ने बताया कि सिराणा में पीएचसी भवन जर्जर अवस्था में है जिससे बारिश के मौसम में भवन की दीवारों में करंट आता है। उन्होने विभाग से नवीन भवन बनाने की मांग की।
बैठक के अंत में विकास अधिकारी बिश्नोई ने बताया कि आगामी मानसून में पंचायत समिति क्षेत्र सायला में 59,525 पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है। जो विभिन्न ग्राम पंचायतों में अलग अलग स्थानों पर लगाए जाएंगे। जिसकी लागत 62 लाख रूपये रहेगी।
जिसका प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित कर जिला परिषद में भेजने का निर्णय लिया। इस दौरान तालियाणा सरपंच हस्तीमल परिहार, बावतरा सरपंच पारसमल, बैरठ सरपंच छैलसिंह राजपुरोहित, मांडवला सरपंच सोहनलाल, सिराणा सरपंच हमीराराम, उम्मेदाबाद सरपंच आशा कुमारी, सीबीईओ भंवरलाल परमार, डॉ. भीमनाथ, विधुत विभाग एक्सईएन लालचंद वर्मा, एईएन छगनलाल मीणा, पीडब्ल्यूडी एईएन कैलाश कुमार, पीएचईडी एईएन रूपेन्द्रसिंह, जेईएन कौशल कुमार, सीडीपीओ किरण गुर्जर, सहायक कृषि अधिकारी जेपी यादव समेत जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट: मुकेश वैष्णव, सायला (जालोर)