
पाली जिले (Pali District) में रविवार (29 जून, 2025) का दिन भय और चिंता लेकर आया, जब अलग-अलग क्षेत्रों से सर्पदंश की चार गंभीर घटनाएं सामने आईं। इनमें दो बच्चे, एक महिला और एक बुजुर्ग पुरुष शामिल हैं। चारों पीड़ितों को तत्काल जिला मुख्यालय स्थित बांगड़ अस्पताल लाया गया, जहां उनकी हालत को देखते हुए ICU और PICU में भर्ती किया गया है।
महिला को कोबरा ने डसा, परिजन सांप को डिब्बे में बंद कर अस्पताल लाए
रानी तहसील के नादाणा जोधाणा गांव में 38 वर्षीय कमला देवी पत्नी रेवाराम देवासी घर में सफाई कर रही थीं, जब अचानक कचरे में छिपे किंग कोबरा ने उन्हें डस लिया। महिला की चीख-पुकार सुन परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए गांव के सांप पकड़ने वाले नेनाराम चौधरी को बुलाया।
नेनाराम ने सांप को पकड़कर चॉकलेट के डिब्बे में बंद कर दिया और परिजनों के साथ अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने कोबरा को देखकर त्वरित एंटी स्नेक वेनम लगाया और महिला को वेंटिलेटर पर ICU में भर्ती किया गया।
अस्पताल में जिंदा कोबरा को देखकर भीड़ जुट गई, लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। सुरक्षा कारणों से अस्पताल स्टाफ को लोगों को वहां से हटाना पड़ा।
एक्टिवा पर बैठते ही बुजुर्ग को सांप ने काटा
सिवास गांव, थाना खींवाड़ा निवासी 63 वर्षीय कपूरदास पुत्र शेषुदास खेत से लौटकर जैसे ही एक्टिवा पर बैठे, वैसे ही आगे रखे पैर की जगह छिपे सांप ने उन्हें डस लिया। परिजन उन्हें रात में ही बांगड़ अस्पताल लाए, जहां उन्हें ओल्ड ICU में भर्ती किया गया है। उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
पानी भर रही बच्ची और खेलते समय बालक को सांप ने काटा
सोजत क्षेत्र से दो मामलों ने सभी को चौंका दिया। झूपेलाल गांव की 11 वर्षीय पायल पुत्री रामसिंह घर में टांके से पानी भर रही थी, तभी सांप ने उसे काट लिया। परिजन उसे सोजत अस्पताल ले गए, वहां से पाली रेफर किया गया। अब उसका इलाज बांगड़ अस्पताल के PICU में चल रहा है। बासनी जोधराज गांव के 12 वर्षीय प्रदीप पुत्र कूनाराम को घर में खेलते समय सांप ने काटा। प्रदीप को भी पाली लाया गया और PICU में भर्ती किया गया है।
एक ही दिन में चार सर्पदंश, इलाके में भय का माहौल
एक ही दिन में चार लोगों को सांप के काटने की खबर से जिले में दहशत है। बांगड़ अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सभी पीड़ितों को एंटी-स्नेक वेनम इंजेक्शन दिया गया है और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम इलाज में लगी हुई है।
मानसून में बढ़ रही सांपों की सक्रियता, डॉक्टरों की चेतावनी
डॉक्टरों ने बताया कि बारिश की शुरुआत के साथ सांपों की गतिविधि बढ़ जाती है। लोग सावधानी बरतें और निम्न उपायों को अपनाएं:
रात में मच्छरदानी का उपयोग करें।
घर और आंगन में नियमित सफाई रखें।
लकड़ी, घास व कचरे के ढेर न लगाएं।
बिना देखे किसी चीज में हाथ-पैर न डालें।
खेत में काम करते समय जूते व पूरी बाजू के कपड़े पहनें।
सर्पदंश होने पर झाड़-फूंक नहीं, तुरंत अस्पताल जाएं।
“एक छोटी सी लापरवाही जान जोखिम में डाल सकती है – सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है।”
प्रशासन अलर्ट, दवाएं स्टॉक में
लगातार सर्पदंश की घटनाओं के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी PHC और CHC को अलर्ट मोड पर रखा है। सभी केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में एंटी-स्नेक वेनम दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी