जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के 11 खिलाड़ियों को पिछले छह वर्षों में राजकीय सेवा में खेल कोटे से नौकरी मिली है। खिलाड़ियों ने राजस्थान पुलिस, भारतीय थल सेना, भारतीय जल सेना व भारतीय रेलवे में ज्वाइनिंग की है। वर्ष 2009 से लेकर 2023 तक कुल 25 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी मिली है।
ऐसा तभी संभव हुआ जब तत्कालीन जिला कलेक्टर वर्तमान मुख्य सचिव राजस्थान सरकार सुधांशु पंत द्वारा अपने जैसलमेर के कार्यकाल में सरहदी जिले के कद काठी वाले युवाओं हेतू बास्केटबॉल हॉस्टल स्थानीय इंदिरा इंडोर स्टेडियम में शुरू करवाया तथा हॉस्टल के समीप सरकारी कॉलोनी में तत्कालीन खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह को फ्लैट अलॉट करवाया ताकि खेल अधिकारी को हॉस्टल पहुंचने में सहूलियत रहे।
सुधांशु पंत की मनोकामना रही की जिले में छुपे हुए खिलाडियों को तरासा जावे जिसकी जिम्मेदारी पंत ने राजस्थान के अव्वल खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह को दी। अपने कार्यकाल में समय मिलते ही पंत खुद हॉस्टल पहुँच कर आने वाली हर समस्या का समाधान करवाते रहे। पंत का जैसलमेर कलेक्टर से तबादला होने से आज तक आने वाले सभी कलेक्टरों ने अकादमी के खिलाडियों को पूर्ण सहयोग दिया।
2011 में गिरीराजसिंह कुशवाहा जिला कलेक्टर के पद पर आसीन हुए। कुशवाहा ने तत्कालीन राज्य सरकार को जैसलमेर में बास्केटबॉल अकादमी शुरू करवाने हेतू लेटर भेजा तथा जयपुर सचिवालय के लगातार सम्पर्क में रह कर जैसलमेर अकादमी का आदेश करवाया। उसके बाद जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा। खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह ने अकादमी में आने वाले खिलाडियों को जी जान से तरासा।
इस दौरान समय समय पर धनदे फाउंडेशन के रूपाराम धनदे का भी सहयोग अकादमी को मिला। जैसलमेर वास्केटबाल अकादमी से मनोज कस्वां, योगेश कुमार, महीपालसिंह भाटी, अखिलेश कुमार, मोहम्मद अली व राजवीरसिंह अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पद्वाओं में भाग ले चुके हैं।
खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह के सेवानिवृत होने के पश्चात् बीकानेर के रहने वाले राकेश विश्नोई ने पदभार संभाला। जिन्होंने लक्ष्मणसिंह का समय समय पर सहयोग लिया। जैसलमेर अकादमी के तीन खिलाड़ियों ने इंडिया नेशनल यूथ गेम्स कोयंबटूर में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व किया और रजत पदक जीता। फरवरी में जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैम्पियन उड़ीसा में राजस्थान टीम में जैसलमेर अकादमी के दो खिलाड़ी शामिल हुए टीम ने रजत पदक जीता।
राजस्थान टीम ने यूथ नेशनल बास्केटबाल चैम्पियनशिप पुडुचेरी में स्वर्ण पदक जीता टीम में जैसलमेर अकादमी के चार खिलाड़ियों ने भाग लिया। राजस्थान टीम ने मई माह में जूनियर नेशनल बास्केटबाल चैम्पियनशिप इंदौर में स्वर्णपदक जीता। जैसलमेर का एक खिलाड़ी टीन में शामिल हुआ। चारों राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के प्रशिक्षक राकेश विश्नोई राजस्थान टीम के मुख्य प्रशिक्षक रहे।
प्रशिक्षक, जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी व जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ने बताया कि जैसलमेर अकादमी की उपलब्धियां देखते हुए राजस्थान राज्य कीड़ा परिषद ने जैसलमेर अकादमी की 10 सीटें बढ़ाई है। इसी माह में अकादमी का नवीन सत्र प्रारंभ कर दिया जाएगा।
विगत एक दशक में जैसलमेर के बास्केटबॉल खिलाड़ियों ने प्रदेश-देश व दुनिया में अपने खेल कौशल से प्रभावित किया है। ज्ञात रहे कि सरहदी जिले जैसलमेर के खिलाडियों ने बास्केटबॉल अकादमी का नाम उत्तरी भारत में स्वर्ण अक्षरों में लिखवाया जिसे शुरू करवाने में तत्कालीन जिला कलेक्टर गिरीराजसिंह कुशवाहा का योगदान रहा।