राजस्थान के पाली जिले में स्थित देसूरी बस स्टैंड स्थित क्षेत्रीय वन विभाग अधिकारियों को ग्रामीणों की मिल रही शिकायतों पर वन विभाग की ओर से क्षेत्र में लगातार गश्त के दौरान रात में टेवाली बुसी ग्राम के सड़क मार्ग पर अवैध रूप से परिवहन करते हुए गीली लकड़ी से भरे दो ओवरलोड ट्रेक्टर ट्रॉली को वन विभाग रेंजर राजेश कुमावत, कानसिंह देवासी मय दल ने जब्त किया है। इस दौरान सोमेसर के निकट सड़क मार्ग पर एक ट्रैक्टर अवैध रूप से गीली लकड़ी परिवहन करते हुए पाया गया जिसे वन विभाग द्वारा जब्त किया गया। तीनो ट्रेक्टर चालको को भी गिरफ्तार किया गया।
वनविभाग द्वारा क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है। इस दौरान रेंजर कानसिंह व राजेश कुमावत ने बताया कि वन विभाग क्षेत्र के ग्रामीणों की अवैध लकड़ी परिवहन की शिकायते मिल रही थी वनविभाग की गश्त के दौरान रात्रि में दो ट्रेक्टर अवैध रूप से लकड़ी परिवहन करते हुए पाए गए। वही एक और ट्रेक्टर सरहद पर अवैध रूप से लकड़ी परिवहन करते हुए पाया गया। तीनो ट्रेक्टरों को लकड़ी सहित जब्त किया है। आगे की वनविभाग द्वारा कार्रवाई जारी है।