जैसलमेर। तंबाकू सेवन से होने वाले हानिकारक दुष्प्रभावों के संबंध में प्रभावी जन जागरूकता, वातावरण निर्माण एवं व्यापक प्रचार प्रचार के लिए गुरुवार को जिला मुख्यालय पर प्रचार प्रसार वाहन को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बुनकर व डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल द्वारा स्वास्थ्य भवन परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर डीपीसी उमेश आचार्य, जिला लेखा प्रबंधक शिवपुरी, स्टोर प्रभारी मोहन बालोच व विभाग के कार्मिक उपस्थित थे, प्रचार प्रसार वाहन द्वारा जैसलमेर शहरी क्षेत्र में तंबाकू छोड़ो स्वस्थ रहो, कोटपा अधिनियम की पालना करें, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान नहीं करें , तंबाकू से नाता तोड़ो, स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो के माध्यम से तंबाकू नियंत्रण जागरूकता व तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में संदेश दिया गया।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा,जैसलमेर