जैसलमेर। फिट इंडिया फ्रीडम अभियान के अंतर्गत सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती की कड़ी में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य थीम पर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय एकता दौड़ का शानदार आयोजन हुआ गड़ीसर चौराहा से जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, एडीएम मुनीराम बागड़िया, सीईओ सुनीता चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ को रवाना किया। जैसलमेर विधायक, एडीएम, सीईओ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश दान जुगतावत ने धावक की तरह दौड़ लगाते हुए संभागियों का हौसला अफज़ाई किया। दौड़ गड़ीसर चौराहा से शुरू होकर नगर परिषद कार्यालय, नीरज बस स्टैंड ,सम समिति चौराहा, ऑफीसर कॉलोनी, विजय स्तंभ होती हुई हनुमान चौराहा गांधी दर्शन पहुंची।
एकता दौड़ में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्रसिंह साँदू,विकास अधिकारी अजयसिंह नाथावत ,आयुक्त नगरपरिषद लाजपालसिंह सोढ़ा,उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास महेश चंद गुप्ता, अशोककुमार गोयल, जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा, जिला शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा, रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पालीवाल, खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई के साथ ही अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली छात्र-छात्राओं, नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र की एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पुलिस होमगार्ड के जवानों ने उत्साह के साथ भाग लिया एवं दौड़ लगाई।
एकता दौड़ का समापन हनुमान चौराहा पर गांधी मूर्ति के आगे किया गया ।यहां पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुनीता चौधरी ने दौड़ के सभी संभागों को फिट इंडिया की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में स्वच्छता कार्यक्रम के समन्वयक किशोर बिस्सा ने पूरा सहयोग दिया। वहीं वरिष्ठ व्याख्याता विजय बलानी ने कार्यक्रम का संचालन किया। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र साँदू ने सभी संभाग्यों का हार्दिक आभार जताया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा