पाली के माली समाज भवन में बुधवार को आठ गांव जोशी समाज समिति के तत्वावधान में पहला सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। जिसमें समाजबंधुओं की मौजूदगी में 14 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इससे पहले सुबह सवा आठ बजे संतों के सान्निध्य में वर-वधुओं की बंदोली निकाली गई। जो माली समाज भवन से रवाना होकर गांधी मूर्ति, अंबेडकर सर्किल, सूरजपोल होते हुए वापस माली समाज भवन पहुंची। जहां विवाह मंडप में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वर-वधुओं ने सात फेरे लिए।
इसी दौरान सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष बजरंग लाल आसोप, जोशी समाज भवन अध्यक्ष सत्यनारायण सोजत की अध्यक्षता में भामाशाहों व अतिथियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सत्यनारायण शास्त्री, रामपाल नोखा, भैरुलाल विजयनगर, अमरचंद ब्यावर मौजूद रहे।
सामूहिक विवाह सम्मेलन में भोजन के लाभार्थी सत्यनारायण शास्त्री परिवार का साल व श्रीफल देकर सम्मान किया गया। इसी दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व 16 अप्रेल को होने वाले चुनाव में मतदान को लेकर स्विप कार्यक्रम के तहत समाज बंधुओं को शपथ दिलाई गई।
इनका रहा सहयोग
मीडिया प्रभारी प्रकाश जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में अध्यक्ष बजरंग लाल आसोप, सत्यनारायण सोजत, सत्यनारायण शास्त्री, कैलाश आऊवा, अशोक शाही, निर्मल जोशी, अशोक एम जोशी, नारायण लाल, ओमप्रकाश चाणोद, हितेश जोशी, दिलीप शास्त्री, कानसिंह जोधपुर राजेंद्र, किशोर, ओमप्रकाश, वालाराम, बसंत आऊवा सहित कई समाज बंधुओं का सहयोग रहा।