
Jaisalmer। श्री माहेश्वरी हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर एवं जिला अंधता निवारण समिति, जैसलमेर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर (Cataract Operation Camp) का सफल आयोजन किया गया। शिविर में 58 नेत्र रोगियों की जाँच की गई तथा चयनित 33 रोगियों का नि:शुल्क जांचे कर अत्याधुनिक फेको मशीन द्वारा बिना चीरे, बिना इंजेक्शन, बिना टांके से सफल ऑपरेशन किये गए। यह शिविर स्व. कालूराम घुरका (हैदराबाद) की पुण्य स्मृति में नन्दकिशोर घुरका द्वारा प्रायोजित किया गया।
शिविर का उद्द्घाटन जैसलमेर विधायक छोटूसिंह द्वारा किया गया। उन्होंने श्री माहेश्वरी हॉस्पिटल एवं स्थानीय व प्रवासी माहेश्वरी समाज बंधुओ की इस नेक कार्य हेतु सराहना की। कार्यकारी निदेशक डॉ वी. डी. जेठा ने मान्यगणों एवं उपस्थित सभी महेश्वरी समाज बंधुओं का स्वागत किया जिनमे मदनलाल डांगरा, मोहनलाल डांगरा, जगदीश बिसानी, ग्वालदास सांवल, जयप्रकाश चांडक, वल्लभ केधारी, जगदीश राठी, राधेश्याम गोयदानी, जगदीश चांडक, शिवरतन मोहता, विनोद डांगरा, ग्वालदास गोयदानी, मुकेश नागोरी, रामनारायण मेहरा, मिठालाल मोहता के साथ समाजसेवी मुरलीधर खत्री शामिल रहे।
शिविर में भाग लेने वाले सभी मरीजों को निशुल्क दवा, चश्मा एवं भोजन की व्यवस्था भी की गई। इस नेक कार्य में महेश्वरी समाज के सदस्यों, अस्पताल प्रबंधन और स्वयंसेवकों का विशेष सहयोग रहा। श्री माहेश्वरी हॉस्पिटल की स्थानीय प्रबंधन समिति के सदस्य मांगीलाल टावरी, प्रो. लक्ष्मीनारायण नागोरी, मनोहर लाल केला, महेश भूतडा ने सभी का आभार व्यक्त कर शिविर को सफल बनाने के लिए धन्यवाद् दिया। श्री माहेश्वरी हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर एवं जिला अंधता निवारण समिति, जैसलमेर की ओर से यह प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे, ताकि दूरदराज़ के जरूरतमंद रोगियों को समय पर और सुलभ चिकित्सा सेवा मिलती रहे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा