उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज (Jhansi Medical College) में शुक्रवार (15 नवंबर, 2024) को भीषण आग लग गई। हादसे में 10 बच्चों की मौत की सूचना है। ये आग नवजात शिशु के वार्ड में लगी। आग लगने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। वहीं आग लगने के बाद खिड़की तोड़कर मरीजों और यहां पर भर्ती कई बच्चों को निकाला गया है। उधर, इस घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
प्रयागराज के फूलपुर विधान सभा क्षेत्र में सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झांसी मेडिकल कॉलेज में नवजात शिशु के वार्ड में अचानक शार्ट शर्किट से आग लगने के कारण दर्दनाक घटना घटित हो गई। 10 मासूम बच्चे अग्निकांड की चपेट में आ गए थे।
बता दे, झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर योगी सरकार ने आर्थिक मदद की घोषणा की है। मृतक बच्चों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता सरकार करेगी। वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया।