भारत के विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर ने शुक्रवार (29 मार्च, 2024) को यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा मुलाकात की। जयशंकर ने हैदराबाद हाउस में दिमित्रो कुलेबा का स्वागत किया। जयशंकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हैदराबाद हाउस में यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा का स्वागत है। आज हमारे बीच चर्चाएं होंगी।” बता दे कि यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा गुरुवार (28 मार्च, 2024) को भारत पहुंचे। दिमित्रो कुलेबा की यह पहली भारत की पहली यात्रा है।
Welcome FM @DmytroKuleba of Ukraine to Hyderabad House.
Look forward to our discussions today. pic.twitter.com/C67wg5RiTa
— Dr. S. Jaishankar (Modi Ka Parivar) (@DrSJaishankar) March 29, 2024
आपको बता दे, विदेश मंत्री जयशंकर ने डिमित्रो कुलेबा के साथ बैठक की। बैठक में जयशंकर ने कहा कि हाल के महीनों में हमने विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। इससे हमारे द्विपक्षीय रिश्तों में गति आई है। आज की इस चर्चा के बाद हम अंतर सरकारी आयोग की मीटिंग की प्रतीक्षा कर रहे हैं। आपकी यात्रा से हमें आपके क्षेत्र में की स्थिति के बारे में जानने का अवसर मिला। हमने चर्चा के लिए इसपर एजेंडा तैयार किया है।
यूक्रेन के विदेश मंत्री कुलेबा ने कहा कि भारत और यूक्रेन पारंपरिक मित्र रहे हैं। लेकिन मुझे लगता है कि हम इससे भी बढ़कर कुछ कर सकते हैं और हमें करना चाहिए। न केवल अपने राष्ट्रों के हितों के लिए बल्कि वैश्विक विकास के लिए भी करना चाहिए। हम नए क्षेत्रों को लेकर चर्चा के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की कई बार आपस में फोन पर बात कर चुके हैं।
#WATCH | Delhi: Ukraine Foreign Minister Dmytro Kuleba in his opening remark says, "…India and Ukraine have been traditional friends, but I think there is much more that we can do and should do, not only in the interest of our nations but also in the interest of global… pic.twitter.com/5O5YItuQoY
— ANI (@ANI) March 29, 2024