एआर मुरुगदॉस (A.R Murugadoss) और शिवकार्तिकेयन (Sivakarthikeyan) की फिल्म ‘दिल मद्रासी’ का ग्लिम्प्स जारी किया गया है। जो फैंस के बीच काफी तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही फैंस इस पर जमकर रिएक्शन देते भी नजर आ रहे हैं। शिवकार्तिकेयन के संग मुरुगदॉस की पहली फिल्म है। लेकिन शिवकार्तिकेयन का अंदाज देख फैंस भी हैरान रह गए हैं।
शिवकार्तिकेयन ने जन्मदिन के मौके पर दिया फैंस को सरप्राइज
सोशल मीडिया पर शिवकार्तिकेयन की कितनी फैन फॉलोइंग है ये बात तो हम सब जानतें हैं, लेकिन एक्टर की अपकमिंग फिल्म दिल मदरासी का बज्ज अब लोगों के बीच छाने लगा है। शिवकार्तिकेयन के जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने ‘दिल मद्रासी’ का ग्लिम्प्स जारी किया है। फुल एक्शन अवतार में एक्टर अब जल्द ही सिनेमाघरों में राज करेंगे। आपको बता दें, फिल्म के ग्लिम्प्स में एक भी डायलॉग्स नहीं है बावजूद इसके सारे कलाकारों को इंट्रोड्यूस करवाती है।
सिकंदर से पहले एआर मुरुगदॉस की यह फिल्म आ रही है।
यह फिल्म रुक्मिणी वसंथ के लिए बेहद शानदार होने वाली है। वहीं विद्युत जामवाल, शब्बीर और विक्रांत जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। एआर मुरुगदॉस की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट काफी बड़ी है। इसमें सिकंदर जैसी कई बड़ी फिल्में हैं। ‘दिल मद्रासी’ को लेकर मेकर्स की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन देखना दिलचस्प रहने वाला है कि मेकर्स कब इस फिल्म को रिलीज़ करेंगे।