पैरा तीरंदाज और अर्जुन पुरस्कार विजेता शीतल देवी को पीडब्ल्यूडी श्रेणी में राष्ट्रीय आइकन घोषित किया गया है। दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सहयोग से भारतीय बधिर क्रिकेट संघ (IDCA) टीम और दिल्ली तथा जिला क्रिकेट संघ (DDCA) टीम के बीच एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच का आयोजन किया था। इस दौरान यह घोषणा की गई।
इस पर शीतल देवी ने कहा कि उनकी उम्र अभी 17 साल है। अगली बार वह भी वोटर बन कर चुनाव के पर्व में भाग लेंगी। उन्होंने पीडब्ल्यूडी आइकन बनाए जाने पर चुनाव आयोग का आभार व्यक्त किया। उन्होंने देशवासियों से मतदान में करने के लिए प्रेरित किया। शीतल ने कहा कि चुनाव के इस पर्व में भाग लें और देश का गर्व बने।
Para Archer and Arjuna Awardee, Ms. Sheetal Devi will be #ECI National PwD icon.
— Election Commission of India (@ECISVEEP) March 17, 2024
Listen to her message for the upcoming #Elections2024 🙌#ChunavKaParv #DeshKaGarv #InclusiveElections pic.twitter.com/7MLCmoQlve
बता दे कि इस मैच का आयोजन निर्वाचन आयोग ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सहयोग से किया था। यह मैच 16 मार्च, 2024 को नई दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया था और इसका उद्देश्य मतदाताओं में शिक्षा और समावेश को बढ़ावा देना है।
इस कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और अन्य दो आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने विजेता टीम को सम्मानित किया। प्रसिद्ध पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी निखिल चोपड़ा को भी डीडीसीए और आईडीसीए के अधिकारियों के साथ विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।
यह क्रिकेट मैच सीईसी राजीव कुमार द्वारा भारतीय बधिर क्रिकेट टीम के प्रति की गई प्रतिबद्धता का उदाहरण है, जब उन्होंने 2022 में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की पूर्व संध्या पर संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित टी20 चैंपियंस ट्राफी जीतकर देश का गौरव बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित किया।
आयोजन के दौरान, निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग खिलाडियों और वरिष्ठ मतदाताओं के लिए मतदाता दिशा निर्देश पुस्तिका भी लॉन्च की। इस पुस्तिका में दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपलब्ध आवश्यक प्रावधानों की रूपरेखा दी गई है, जिसमें मतदान केंद्रों पर बुनियादी ढांचागत, सूचनात्मक और प्रक्रियात्मक विवरण शामिल हैं।
