भीलवाडा। नवरात्रि के महाअवसर पर भारतीय संस्कृति में कुंवारी कन्याओं को मां दुर्गा का साक्षात रूप माना गया है इसलिए नवरात्रि व्रत कन्या पूजन के बिना पूरा नहीं माना जाता है देवी पुराण के अनुसार नवरात्र में कन्या पूजन से मां बेहद प्रसन्न होकर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरा करती है इस अनुष्ठान को भदादा मोहल्ला विकास समिति के तत्वाधान आज राधा कृष्ण मंदिर भदादा मोहल्ला में 2 से 10 वर्ष की 350 कन्याओं की पूजा कर कन्या भोज कराया गया।
विकास समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि प्रारंभ में मा भारती की आरती की गई कैलाश भदादा, उदयलाल समदानी, रोहित पाठक, अक्षय शर्मा, लोकेश समदानी, मनीष भदादा, प्रियंक भदादा, दीपक पुरोहित, संजय गग्गड, अशोक कसारा, राधेश्याम किशन्डिया, दिनेश सेन, सुमित्रा भदादा, रेखा समदानी, कौशल्या भदादा, उषा समदानी, रेखा भदादा, के सानिध्य में पंडित द्वारा कुंवारी कन्याओं का परात में पैर धोकर तिलक लगाकर आरती उतार कर उन्हें मां की चुनरी ओढ़ाई, कन्या भोज के विदाई के समय राशि भेंट कर मिठाई दी गई। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ो परिवार एवं महिलाएं उपस्थित थी।