
भीलवाड़ा (Bhilwara) में अंतर्रजातिय विवाह का आरोप लगाते हुए खांप पंचायत ने आधा दर्जन परिवारों को समाज से बहिष्कृत कर दिया। खांप पंचायत ने इन परिवारों का हुक्का-पानी बंद करते हुए 3 लाख 11 हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया है। पीड़ित परिवार के विनोद कुमार पुत्र माणक लाल चंपावत, सोहनलाल पुत्र कन्हैयालाल सारगोत, पूजा पत्नी रामलाल शर्मा, नेहा पत्नी भारत सांगावत और पंचमती पत्नी हितेश जोशी ने जिला कलेक्टर और एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होने ज्ञापन सौंपकर पंचों पर कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या या धर्म परिवर्तन की चेतावनी दी है।
भीलवाड़ा जिले के कोठड़ी थाना क्षेत्र के सुठेपा गांव में रहने वाले कन्हैयालाल सारगोत ने कहा कि हमारे को खांप पंचायत वालों ने परेशान कर रखा है। उन्होनें हमें समाज से बहिष्कृत करके 3 लाख 11 हजार रूपए का जुर्माना लगाया है और कहते है कि गांव छोडकर चले जाओ। हमारे बेटे को भी परेशान किया तो वह गांव छोड़कर चला गया। पंच यह कहते है कि तुमने अपने बेटे-बेटियों की शादी अन्य समाज में करवाई है जबकी ऐसा नहीं है। वह जबरन हमसे रूपए ऐंठना चाहते है। इसके साथ यदी हमसे कोई बात भी करता है तो उस पर भी 51 हजार रूपए का जुर्माना लगा रहे है। आए दिन हम यह धमकियां दे रहे है। इसी के कारण हमने कलेक्टर और एसपी से न्याय की गुहार लगाने यहां पर पहुंचे है। हमारी यही मांग है कि इन पंचों के खिलाफ कार्रवाई की जाएं अन्यथा हमें आत्महत्या या धर्म परिवर्तन करना पडेगा।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल